AK Sharma Viral Audio Call: यूपी में एक बिजली अफसर को 'सांसद का जीजा' बताकर हेकड़ी दिखाना भारी पड़ गया। जब योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के सामने यह मामला आया, तो उन्होंने अफसर की सारी 'बाबूगिरी' निकाल दी। मंत्री जी ने बीच मीटिंग में वो वायरल ऑडियो सुना दिया, जिसमें अफसर धमकी दे रहा था। ऑडियो सुनते ही अधिकारी के पसीने छूट गए और उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। इस वीडियो में सुनिए वो पूरा वायरल ऑडियो और देखिए कैसे मंत्री जी ने भ्रष्टाचार पर कड़ा एक्शन लिया।
#AKSharma #UPNews #ViralAudio #YogiAdityanath #Corruption #Suspended #ViralVideo #BreakingNews #HindiNews #BijliVibhag
~HT.178~PR.250~ED.108~GR.125~